भगवान शिव के जयकारों से गूंजे शिवालय
पिथौरागढ़॥ श्रावण मास के पहले सोमवार को जिले भर के शिवालय भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठे। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुटी रही। लोगों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्घि की कामना की। सोमवार को जिले भर के शिवालयों में दिन भर श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा। नगर के पुरानी बाजार स्थित शिवमंदिर, घंटाकरण शिव मंदिर, नर्मदेश्वर महादेव, सेरादेवल, चटकेश्वर, कपिलेश्वर, थलकेदार, रामेश्वर, गोकर्णेश्वर, ध्वज, थलकेदार, लटेश्वर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्घालुओं को पहुंचना सुबह से ही शरू हो गया। इस दौरान भक्तों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की और शिव के जयकारे लगाते हुए शिव मूर्ति व शिवलिंग का जलाभिषेक कर सुख-समृद्घि का आशीर्वाद लिया। ध्वज जयंती मंदिर में भी भक्तों का भीड़ जुटी रही। सतगड़ के ग्रामीणों ने हवन-यज्ञ का आयोजन किया और क्षेत्र की सुख-समृद्घि की कामना की। झूलाघाट स्थित तालेश्वर महादेव और धूसाखान स्थित शिव मंदिर में भी पूर दिन चहल-पहल रही। अस्कोट के मल्लिकार्जुन मंदिर दूर-दराज से लोग भगवान शिव के दर्शनों को पहुंचे। काली नदी किनारे हंसेश्वर मठ में भी पूरे दिन पूजा-अर्चना हुई। भक्तों ने गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की।