बम भोले के जय घोष से गूंजे शिवालय
चमोली। महाशिव रात्रि पर्व पर हिमालय के सभी शिवालों में बम भोले, हर हर महादेव के पवित्र जय घोष गूंजे। भगवान शंकर की तपोभूमि गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर में हजारों शिवभक्तों ने भगवान भोले शंकर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
शिवरात्रि पर्व पर ब्रह्म मुहूर्त पर भगवान गोपीनाथ मंदिर कपाट खुलने और भगवान के प्रथम अभिषेक शुरू होते ही दर्शन के लिये हजारों की संख्या में शिव भक्त पंक्ति बद्घ होकर भगवान के दर्शन के लिये पहुंचे। पवित्र कल्पेश्वर भगवान बैरासकुंड के वशिष्ठेश्वर मंदिर, सकलेश्वर, ब्योमकेश, गणजेश्वर महादेव, ज्योतेश्वर महादेव, बटलेश्वर महादेव मंदिर में हजारों भक्तों ने भगवान भोले शंकर का पूजन दर्शन किया। इस बार महाशिवरात्रि पर्व मंगलवार के दिन आया। इस पवित्र संयोग पर गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर में सुन्दर कांड पाठ का आयोजन हुआ। साथ ही भंडारे का भी आयोजन हुआ। गोपीनाथ गोपेश्वर मंदिर शिव पूजन और सेवा में पंडित प्रयाग दत्त भट्ट, अनसूया प्रसाद भट्ट, बंशीधर भट्ट, पंडित हरीश भट्ट, डा़ अरविन्द भट्ट, गोपीनाथ मंदिर में भंडारी ठाकुर अमित रावत, पूरण सिंह बिष्ट, अशोक बिष्ट, धनराज सिंह नेगी, कुंवर सिंह कोटवाल, शान्ति प्रसाद भट्ट, सुशीला सेमवाल, गोपीनाथ मंदिर के दिनेश पासवान, चन्द्रलाल समेत सैंकडों शिव भक्तों ने अपनी सेवा भगवान के चरणों में दी।