पहाड़ से हो रहे पलायन का दर्द है ‘मेरू गौं’
तीस दिसंबर से कोटद्वार के प्राइट माल में प्रदर्शित होगी फिल्म
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: तीस दिसंबर से कोटद्वार के के प्राइट मॉल में ‘मेरू गौं’ गढ़वाली फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। उक्त फिल्म में पहाड़ के पलायन, परिसीमन के दर्द को बताया गया है। फिल्म निर्माता ने क्षेत्रीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर फिल्म देखने की अपील की।
बुधवार को फिल्म के निर्माता राकेश गौड़ ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहाड़ से पलायन एक ज्वलंत मुद्दा है। फिल्म में पलायन, राजधानी, परिसीमन और लोक भाषा के बारे में बताया गया है। इस फिल्म में मनोरंजन के साथ कई तथ्यात्मक जानकारियां भी दी गई हैं। फिल्म को देहरादून में प्रदर्शित हुए चार सप्ताह हो चुके हैं। उत्तराखंड के लोगो का फिल्म काफी प्यार दे रहे हैं। ‘मेरू गौं’ में प्रस्तुत गीतों को प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपनी आवाज दी है। कहा कि कोटद्वार में तीस दिसंबर से दोपहर 12 बजे फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। गोविंद डंडिरयाल, व विकास देवरानी ने बताया कि फिल्म आने वाली पीढ़ी के लिए सीख है। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर फिल्म देखने की अपील की। कहा कि फिल्म की सूटिंग यमकेश्वर व लैंसडौन के विभिन्न गांव में हुई है। फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी है। इस मौके पर जनार्दन बुड़ाकोटी, विजय शर्मा, अशोक प्रजापति, संजय थपलियाल, अजय रावत आदि मौजूद रहे।