अनुज और आयुष की जोड़ी ने जीता बैंडमिंटन का फाइनल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री सिद्धबली स्पोट्र्स क्लब की ओर से आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अनुज व आयुष की जोड़ी के नाम रहा।
मोटाढांक में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने कहा कि। इस दौरान पुरुष ओपन वर्ग में देहरादून के अनुज बड़थ्वाल ने गौरव बिष्ट को 21-17, 21-17 से हराया। ओपन डबल फाइनल में अनुज बड़थ्वाल, आयुष डिमरी की जोड़ी ने 21-19 21-19 से गौरव बिष्ट व अंकित की जोड़ी को हराकर फाइनल जीता। वेटरेनस (40 प्लस) डबल्स में संजीव खत्री और नितिन बिष्ट की जोड़ी ने ऋतुराज व रवि की जोड़ी को 21-16, 21-14 से हराया। प्रतियोगिता में वरुण भट्ट व राहुल वर्मा ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। इस मौके पर गिरिराज सिंह रावत, जगमोहन पपनाई, तीरथ रावत, हर्षवर्धन बिंजोला, दीपक रावत, मुकेश भंडारी, मनोज बिष्ट, जगमोहन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।