पैन इंडिया विधिक एवं आउटरीच कार्यक्रम का रविवार को हुआ समापन
2अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलाया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इंडिया विधिक जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। यह कार्यक्रम दो अक्टबर को शुरू हुआ था। इस दौरान 1300 से अधिक टीमें गठित कर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर कैंपेन चलाते हुए हर व्यक्ति को विधिक सेवाओं के साथ कानून की जानकारी दी गई।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में पूरे जनपद में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुलभ सरल एवं प्रभावी विधिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्याय विभाग और विशेष तौर पर पंचायती राज विभाग, नगर निकाय, ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकत्री व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के सहयोग से आमजन को उनके कानूनी अधिकारों से रूबरू करवाया गया। अभियान में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वास्थ्य शिविर, बहुउद्देशीय शिविर लगवाकर आम जनमानस की समस्याओं का भी निराकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से पूरे जनपद में जगह-जगह शिविर लगवाकर कोविड टीकाकरण भी करवाया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को इस अभियान के समापन के अवसर पर बाल दिवस पर प्रभात-फेरी व निबंध प्रतियोगिता आदि आयोजित करने के लिए संबंधित को निर्देशित भी किया गया। विज्ञान भवन नई दिल्ली में माननीय मुख्य न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय की अध्यक्षता में समारोह का समापन किया गया। जिसका सीधा प्रसारण जनपद पौड़ी के समस्त हित धारकों को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिखाया गया।