कोरोना पॉजिटिवों की मदद को बनेगा चिकित्सकों का पैनल
देहरादून। भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोविड मरीजों के परामर्श के लिए भाजपा जल्द चिकित्सकों का पैनल बनाएगी। कोई भी व्यक्ति हेल्प लाइन के जरिए अपने स्वास्थ्य को लेकर परामर्श ले सकेगा। शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में वर्चुअल के जरिए प्रेस कांफ्रेंस में कौशिक ने कहा कि पार्टी कोविड महामारी के इस काल में हर वक्त प्रदेश की जनता के साथ कड़ी है। पार्टी ने निर्णय लिया है कि एक-दो दिन के भीतर पार्टी मुख्यालय में चिकित्सकों का पैनल बैठाकर रोगियों से दूरभाष पर संपर्क कर उन्हें उपचार से जुड़े निदान सुझाएंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में फिलहाल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। सरकार एक के बाद एक निर्णय कोरोना संबंधित ले रही है। कार्यकर्ता सरकार के निर्णय को जनता के बीच में लाभ पहुंचाने के लिए लगे हुए है। हर क्षेत्र में इसका प्रबंधन किया जा रहा है। पार्टी ने अपना बूथ कोरोना मुक्त करने के अभियान शुरू किया है। इसके तहत वैक्सीनेशन, सैनिटाइजर और मास्क वितरण कार्य भी किया जा रहा है। इस दौरान प्रांतीय महामंत्री कुलदीप कुमार, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रवक्ता विनोद सुयाल, कार्यालय प्रभारी कौस्तुभानंद जोशी, शेखर वर्मा भी मौजूद रहे।
कंट्रोल रूम के मार्फत 1320 को पहुंचाई मदद
कौशिक ने कहा कि पार्टी के सभी 14 संगठनात्मक जिलों व प्रदेश मुख्यालय में खुले कंट्रोल रूम के जरिए अब 1820 समस्याओं को सुना गया। इनमें से 1320 का समाधान निकाला गया। इसमें ज्यादात्तर ऑक्सीजन, चिकित्सालयों में बेड दिलाने तथा पीड़ित परिवारों को सहायता दिलाने की हैं। भाजपा हाईकमान के नेतृत्व के निर्देश पर कार्यकर्ता जनता को हर सभंव सुविधाएं दिलाने प्रयास कर रहे हैं।
संकट के वक्त राजनीति न करें
कौशिक ने अन्य राजनीतिक दलों को नसीहत दी है कि वे संकट के वक्त में जनता के साथ राजनीति न करें। ऐसे दौर में जनता की समस्याओं को सुनने की जरूरत है ना कि उनमें भ्रम पैदा करने की।