व्यंजनों की प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को एसएसपी ने किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। नवरात्र के अवसर पर एसएसपी पी रेणुका देवी के निर्देश पर पुलिस परिवार के बच्चों की सामान्य ज्ञान व पुलिस परिवार की महिलाओं की नवरात्राओं पर बनने वाले व्यंजनों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अव्वल प्रतिभागियों को एसएसपी ने सम्मानित भी किया। गुरुवार को पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा पुलिस लाईन स्थित मन्दिर में नवरात्री के भजन-कीर्तन किए गए। इसके बाद नवरात्री पर बनने वाले व्यंजनो व पुलिस परिवार के बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 5 से 7 वर्ष के 23 बच्चों, 8 से 10 वर्ष के 9 बच्चों द्वारा बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग कर अपनी-अपनी प्रतिभाएं दिखाई गई। 5 से 7 वर्ष में आरोही ने पहला, अंशुमान ने दूसरा व विराट जोशी ने तीसरा स्थान पाया। 8 से 10 वर्ष में दिव्यांशी पहले, हर्षिता दूसरे व अक्षत सिलोरी तीसरे स्थान पर रहे। व्यंजन प्रतियोगिता में रुचि देवी ने पहला, अंजू देवी ने दूसरा व सविता देवी ने तीसरा स्थान पाया। इस मौके पर सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बिपेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।