जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल की स्थानीय इकाई की ओर से गुरुवार को शिब्बूनगर स्थित कार्यालय में आयोजित सभा में दल के केंद्रीय संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष स्व. त्रिवेंद्र सिंह पंवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. त्रिवेंद्र पंवार के उत्तराखंड राज्य आंदोलन में योगदान पर चर्चा कर उनके निधन को दल के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि देने वालों में पार्टी नेता डॉ. शक्ति शैल कपरवाण, महेंद्र सिंह रावत, सत्य प्रकाश भारद्वाज, जगदीपक सिंह रावत, सत्यपाल सिंह नेगी, प्रवेश चंद्र नवानी और हरीश द्विवेदी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।