महापुरूषों का मार्ग ही कल्याण का मार्ग है: आचार्य बालकृष्ण
हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने गुरुवार को कहा कि महापुरुषों का मार्ग ही कल्याण का मार्ग है। सभी को भगवान श्रीचन्द्राचार्य के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। यह बातें उन्होंने कनखल में आयेाजित कार्यक्रम में कहीं। कनखल के राजघाट में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण में आचार्य जगद्गुरु भगवान श्री श्रीचन्द्राचार्य का 530वां जयंती महोत्सव उत्साह से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने की। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परंपरा सनातन धर्म और संस्कृति की संवाहक है। कहा कि अखाड़ों के नेतृत्व में संत समाज ने प्रत्येक परिस्थिति में आगे बढ़कर धर्म रक्षा के अपने दायित्व को निभाया है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीचंद्र ने समाज को अध्यात्म और भक्ति का मार्ग दिखाया। भगवान श्रीचन्द्राचार्य के आदर्शो को आत्मसात कर संत समाज विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से मानव कल्याण में अहम योगदान कर रहा है।