लकड़ीपड़ाव में कटी युवतियों की चोटी, मचा हड़कंप
पीड़ित युवतियों के परिजनों ने बाजार चौकी में दी तहरीर
जयन्त प्रतिनिधि।
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ीपड़ाव में पांच युवतियों की चोटी कटने से हड़कंप मच गया। मामले में पीड़ित युवतियों के परिजनों की ओर से बाजार चौकी में तहरीर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति भी नजर आया है। पुलिस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।
लकड़ीपड़ाव निवासी एक युवती ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने पड़ोस में एक टेलर की दुकान में गई हुई थी। इसी दौरान जब वह दुकान से बाहर निकली तो उसकी चोटी कटी हुई थी। बताया कि टेलर की दुकान में पेंट, कमीप की सिलवाई का दाम पूछने के लिए एक युवक भी आया था। जिससे उन्हें अंदेशा है कि युवक ने ही उनकी चोटी काटी होगी। वहीं, दो दिन पूर्व भी अलग-अलग दुकानों में खरीदारी के लिए पहुंची पांच से अधिक युवतियों के साथ भी यही घटना हुई। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची बाजार चौकी पुलिस ने घटनास्थलों का सीसीटीवी फुटेज देखा तो एक युवक सभी स्थानों पर संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में हुई पहचान के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।