हेमा करासी के गीतों पर थिरके लोग
-दो दिवसीय सांस्कृतिक पर्यटन मेले का समापन
-23 लाख रुपये से निर्मित योजनाओं का लोकार्पण
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के बांगर क्षेत्र में वासुदेव मंदिर परिसर में दो दिवसीय सांस्कृतिक पर्यटन मेले का समापन हो गया। इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने मंदिर परिसर में 23 लाख की लागत से विधायक निधि से निर्मित योजनाओं का लोकार्पण किया। मेले के अंतिम दिन लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
इगास के मौके पर बांगर क्षेत्र में स्थित आराध्य देव भगवान वासुदेव मंदिर में दो दिवसीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन मेले के अंतिम दिन विधायक भरत सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने वासुदेव मंदिर परिसर में विधायक निधि 23 लाख की लागत से निर्मित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। विधायक निधि से निर्मित योजनाओं में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कला मंच निर्माण लागत 8 लाख तथा 2 कमरों का निर्माण सहित अन्य सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 15 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर उन्होंने पिछले साढ़े चार साल शिक्षा, सड़क, संचार सहित अन्य क्षेत्रों में किये गए विकास कार्यों का ब्यौरा जनता के सामने रखा। वहीं क्षेत्र की प्रमुख मांग मयाली रणधार बधाणीताल सड़क हॉट मिक्स डामरीकरण की स्वीकृति जल्द प्रदान होगी। इसके लिए क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया। वही मेले में लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने अपने गानों नर्सिंग जागर, गिर गिरगेन्दुवा, मेरी बामणी सहित अन्य गानों की प्रस्तुति दी। जिन पर स्थानीय लोग जम कर थिरके। इस मौके मेला समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह, मेरवान सिंह रावत, कुलेन्द्र राणा, सम्पूर्णनन्द सेमवाल, महावीर पंवार, मोर सिंह धीरवान, भूपेंद्र भण्डारी, नरेंद्र रौथाण, संजय राणा सजंयपाल नेगी, नरेंद्र पंवार, सरबीर मेंगवाल पंकज बुटोला अनिल सेमवाल सहित लोग मौजूद थे।