मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
रुद्रपुर। क्षेत्र के लोगों ने नगर के मुख्य बाजार में कैंडल मार्च निकालकर दिल्ली में रेप पीड़िता के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश में हर जगह महिलाओं ओर बेटी के साथ बलात्कार और महिला उत्पीड़न जैसी घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। अनिल सिंह, इंद्रपाल सिंह संधू, मोनिश, साजिद पाशा, अफ्फान अली, नजीर, फरीद, फरमान, सेफ अली, सनी, कैफ अली, रियाज हुसैन, आकिब मुगल, अनीस अहमद, फहीम, नावेद, फहद पाशा, सुहेल मंसूरी, सलमान, तौहीद, अयान, साजिद, मुनीर आदि लोग शामिल रहे।