उत्तराखंड

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोल घाटी के लोगो ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। विकास खंड थराली के सोल घाटी के सोलह गावो के जनप्रतिनिधियों बुद्घिजीवियों और ग्रामीणों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोल संघर्ष समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी थराली रविंद्र ज्वाठा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा ज्ञापन में गरुेड -बुरसोल -रतगांव छ: किलोमीटर मोटर मार्ग, कोलपुड़ी -बुँगा -चामे -विनायकधार छ: किलोमीटर मोटर मार्ग, मेन -होरिगा डाकबंगला -रुईसाड पांच किलोमीटर मोटर मार्ग, राजकीय इंटर कलेज गेरुड़ से बजारू -गोपटीयारा -संगोला चार कि़ मी मोटर मार्ग, रतगांव-तालगैर -लोहाजग आठ कि़ मी मोटर मार्ग, सहित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूंगा में स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति, राजकीय पशु प्रजनन केंद्र डूंगरी में स्टाफ की नियुक्ति सहित पशु प्रजनन केंद्र को पशु चिकित्सालय में तब्दील करने, ग्राम सभा रतगांव गांव में एऩएऩएम सेंटर खोलने की स्वीति तथा सोल क्षेत्र के विभिन्न मोटर मार्ग जो भूस्खलन एवं भूधसाव वाले क्षेत्रों की जद मे है उनका स्थाई समाधान किए जाने तथा क्षेत्र में पर्यटन स्थल भेकलताल, ब्रह्मताल , सागीलताल, झलताल, मोलीताल, झड़खेत, संगीलपीक, सिरुडताल को प्रदेश पर्यटन सर्किट में जोड़े जाने की मांग की है ज्ञापन में सोल संघर्ष समिति के सचिव हरपाल सिंह फर्शवाण,कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान बूंगा प्रेमा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कोलपुड़ी राजेंद्र सिंह,ग्राम प्रधान बुरसोल सुंदरलाल,ग्राम प्रधान कोलपुड़ी जयवीर सिंह, पूर्व प्रधान भानु प्रकाश,सोल संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रेमशंकर, देवेंद्र बुटोला, बलवंत पुजारी, राम सिंह फर्शवाण, संतोष मिश्रा,विरेंद्र सिंह बिष्ट सहित सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!