कांग्रेसी बोले झूठ बोल टिहरी की जनता को बर्गलाया जा रहा
नई टिहरी। जनपद के कांग्रेसी नेताओं ने विधानसभा घेराव के लिए गैरसैंण कूच किया। कूच करने से पहले कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर टिहरी की समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार झूठ बोलने का जहां आरोप लगाया, वहीं प्रदेश सरकार से कई सवालों के जबाब गैरसैंण विधानसभा के घेराव के दौरान मांगने की बात कही। विधानसभा घेराव के लिए गैरसैंण रवाना होने से पूर्व कांग्रेस नेताओं में प्रदेश महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, जिला अध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार, गंभीर सिंह भंडारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, पीसीसी डेलीगेट मुसरफ अली, आईटीसेल के मुर्तजा बेग, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप कुमार, आदित्य शंकर खत्री ने कहा कि भाजपा के सांसद और विधायक विगत एक वर्ष से टिहरी के लोगों को झूठ परोसकर भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। केंद्रीय उर्जा मंत्री व टिहरी विधायक के झूठा वाद टिहरी बांध के ऊपर से चौबीसों घंटे की आवागमन की अनुमती आज तक नहीं हुई है। आधार कार्ड के आधार पर बांध के ऊपर से चौबीसों घंटे आवागमन की अनुमति का आज तक पता नहीं। मेडिकल कालेज की स्थापना को लेकर भ्रमित किया जा रहा है। जबकि आज तक इसे लेकर कोई भी जीओ जारी नहीं हुआ है। चंबा और जाखणीधार ब्लाक को ओबीसी का दर्जा दिलाने का झूठा ख्वाब दिखाया जा रहा है। टिहरी के लोगों को वनवासी घोषित करवाकर रोजगार सहित तमाम अन्य सुविधायें दिलाने का कोरा वादा। पेटब एपीएचसी के हालात में विधायक के निरीक्षण के बाद भी सुधार नहीं। टिहरी बांध प्रभावित ग्रामों की समस्याओं का समाधान तमाम दावों के बाद भी जस का तस है। महिलाओं के सिर का बोझ आज तक कम नहीं हुआ। टिहरी-उत्तरकाशी को बिजली व पानी निशुल्क दिलाने का दावा। औद्योनिकी व वानिकी विश्वविद्यालय को वापस लाने का खोखला दावा। प्रतापनगर को केंद्रीय ओबीसी में जुड़वाने का वादा। नई टिहरी में अगल-बगल की अतिक्रमण भूमि के लिए एक बार समाधान योजना का क्या हुआ है, सभी झूठे वादों से टिहरी की जनता को भ्रमाने का काम किया जा रहा है। जिसे लेकर कांग्रेस सवाल कर जनता को चेताने का काम कर रही है।