जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण को लेकर थलीसैंण ब्लॉक के लोगें में भारी उत्साह है। देहरादून से 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्धघाटन समारोह से पूर्व ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों, महिला मंगल दलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
विकासखंड थलीसैंण के ब्लाक सभागार में 38वें राष्ट्रीय खेल के उदघाटन का लाइव प्रसारण देखा गया। खंड विकास अधिकारी टीकाराम कोटियाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर महिला मंगल दलों एवं छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसकी उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन होना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। कहा कि उत्तराखंड के लिए यह महत्वपूर्ण पल है। राज्य के विभिन्न खेलों से जुड़े युवा खिलाड़ियों को नया मंच मिलेगा। इससे उन्हें अपनी प्रतिभा एवं हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा और भावी पीढ़ी को सीखने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राइंकॉ थलीसैंण प्रकाश चन्द्र ढौंडियाल, पृथ्वीधर सुयाल, सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य, डीपीओ योगेश रावत, प्रदीप, रोशनी, संतोष नेगी, राजेन्द्र गुसांई, रश्मि, ज्योति, सीमा सहित कृषि विभाग, बाल विकास, ब्लॉक थलीसैंण के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा राइंकॉ थलीसैंण, राइंकॉ गंगाऊ के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।