बंदरों के आंतक से सनेह क्षेत्र के लोग परेशान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बंदरों का आतंक चरम पर है। आए दिन शहर व ग्रामीण इलाकों से बंदरों के काटने के मामले सामने आते रहते है। इसीके चलते क्षेत्र के लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं। लोगों ने इस सम्बन्ध में प्रशासन की कार्रवाई पर कई बार सवाल उठाए हैं। लोगों का आरोप है कि प्रशासन शहर से बंदरों के सफाए को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। इसके कारण बंदरों के काटने के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
बता दें कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंदरों के काटने के अधिकतर मामले बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाओं के साथ सामने आए हैं। बंदर छोटे बच्चों एवं महिलाओं को आसानी से शिकार बनाकर इन्हें जख्मी कर रहे हैं। विशनपुर निवासी विजयलक्ष्मी ने बताया कि गांवों में बंदरों का आतंक इस कदर लोगों पर छाया हुआ है कि लोगों ने इनके डर के मारे अपनी छतों पर जाना भी छोड़ दिया है। पिछले एक साल से तो बंदरों के काटने के मामले अधिक बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि उत्पाती बंदर छत पर सूखते कपड़े फाड़ने व खाने-पीने की सामग्री हाथों से झपटकर ले जाते है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकड़वाया जाए। ताकि लोगों में भय का माहौल पैदा न हो। वहीं लालपानी निवासी सविता ने बताया कि बंदर सब्जी और फसल को नुकसान पहुंचा रहे है। भगाने पर काटने को आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *