खलंगा मेले का लुत्फ उठाने आए सैड़कों लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून : नालापानी सागरताल में दो साल के अंतराल पर हो रहे मेले का लुत्फ उठाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग परिवार समेत पहुंचे। लोगों के लिए पाम्परिक गोर्खाली पकवान के जायके समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगत आकर्षण का केन्द्र रही।
ऐतिहासिक खलंगा मेले की आयोजन समिति ने सुबह खलंगा युद्ध स्मारक सहस्रधारा रोड से यातायात नियमों का पालन करने सम्बंधी जागरुकता संदेश मोटरसाइकिल रैली का शुभारंभ किया। यह रैली खलंगा कीर्ति स्तंभ नालापानी में समाप्त हुई। इसके बाद सागरताल में आयोजित भव्य मेले में गोर्खाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला आरंभ हुआ। आर्मी बैंड डिस्प्ले, गोर्खाली लजीज व्यंजन भुटवा, सेल रोटी के साथ ही लक्की ड्रा, लॉटरी के स्टॉल पर खूब लोग जुटे। समिति की ओर से वनभोज का भी आयोजन किया गया था। मौके पर मसूरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष पद्म सिंह थापा, आयोजन समिति के मुख्य सलाहकार कर्नल सीबी थापा, पूर्व अध्यक्ष राम सिंह थापा, कर्नल डीएस खड़का, अध्यक्ष दीपक बोहरा, उपाध्यक्ष बीनू गुरुंग, सचिव प्रभा शाह, सह सचिव विनीत भुषाल, शशिकांत शाही, एलबी गुरुंग, किशर सिंह पंवार, नंदिनी शर्मा आदि मौजूद थे।