गौशाला की भूमि को कब्जाने को लेकर लामबंद हुए लोग, डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
रुद्रपुर। गंगापुर रोड स्थित प्राचीन सनकादिक तपोस्थली राधा कृष्ण भूखंड पर कब्जा किए जाने से गुस्साए लोगों ने डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने नेताओं पर सांठगांठ कर भूमि को हड़पने और वर्षो से सेवा कर रहे बाबा को जबरन खदेड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने डीएम से मामले की जांच कर भूमि पर कब्जा छुड़वाने, बाबा की कुटिया का निर्माण कर जब्त सामान दिलवाने की मांग की। उन्होंने ऐलान किया कि यदि प्रशासन ने उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो धार्मिक संगठनों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। लोगों का कहना था कि गंगापुर रोड पर स्थित गौशाला के लिए भूमि प्रस्तावित थी और वर्तमान में वर्षों पुराना धार्मिक स्थल भी है। जिस पर कई वर्षों से मंदिर के महंत रामबालक दास कुटिया डालकर सेवा करते आ रहे हैं। लोगों का आरोप था कि सत्ताधारी कुछ नेताओं ने निगम से सांठगांठ कर सेवादार महंत को गुमराह कर जीर्णोद्वार के नाम पर उस पर कब्जा शुरू करने लगा। जब महंत को भनक लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया। उनका आरोप है कि सत्ता के दवाब में आकर निगम प्रशासन ने सेवादार की कुटिया को ध्वस्त कर दिया और सारा सामान जब्त कर लिया। यहां तक की बेवजह महंत को हिरासत में भी लिया गया था।
उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन देते हुए मामले की जांच कर भूमि पर कब्जा छुड़वाने, तोड़ी गई कुटियां का निर्माण करवाने और जब्त सामान वापस देने की मांग की। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष निगम मोनू निषाद, रंजीत सिंह राना, लक्की शुक्ला, टिवंकल शुक्ला, अशोक गंगवार, सेवाराम रस्तोगी, गंगाराम, राकेश चंद्रा, मेवाराम, अंकित श्रीवास्तव, आकाश गंगवार, दीपक दिवाकर, विशाल कश्यप आदि मौजूद रहे।