गोपेश्वर में एबीवीपी के छात्रों ने किया प्रदर्शन
चमोली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने प्रदर्शन कर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय पर अनियमितताओं का आरोप लगाया। कहा वि वि प्रशासन की अस्पष्टता के कारण असमंजसता की स्थिति बनी है। इसे शीघ्र ठीक किया जाय। बुधवार को एबीवीपी ने महाविद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य के माध्यम से श्री देव सुमन विवि के कुलपति को भेजे ज्ञापन में कहा कि महाविद्यालय गोपेश्वर में 2018 से श्रीदेव सुमन बादशाहीथौल का सेमेस्टर पाठ्यक्रम चल रहा है , घोषणाओं में महाविद्यालय गोपेश्वर को कैंपस का दर्जा दिया गया है । परंतु धरातल पर स्थिति बिल्कुल शून्य है। छात्र संघ अध्यक्ष पवनेश रावत का कहना है कि विवि प्रशासन को 7 मुद्दों पर ज्ञापन दिया गया है । छात्रों का कहना है कि आंतरिक परीक्षा देने के बावजूद भी छात्रों की अंकतालिका में अनुपस्थित दिखाया गया है। मुख्य अंकतालिका अधिकांश छात्रों का परीक्षा परिणाम नेट पर प्रदर्शित नहीं किया गया है। छात्रों ने मांग की है कि सेमेस्टर सत्र 2019- 20 के बैक फॉर्म विवि बेबसाइट पर अपलोड किया जाय। सत्र की आंतरिक एवं बाह्य परीक्षाओं की स्थिति शीघ्र स्पष्ट की जाय। सत्र की विषम सेमेस्टर के बैक फॉर्म, एवं छुटे छात्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा वाले छात्रों को पुन: एक अवसर दिया जाय। सम सेमेस्टर में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित कर दी जाय। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चमोली के विभाग संयोजक एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा, छात्र संघ अध्यक्ष पवनेश रावत, कॉलेज मंत्री आशीष त्रिपाठी, दीपक बिष्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे।