डांडा जंगल गांव की बदहाली पर आप ने किया प्रदर्शन
विकासनगर। आप कार्यकर्ताओं ने विकासखंड अंतर्गत डांडा जंगल गांव में बिजली, पानी और सड़क की बदहाली के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और सरकार का ध्यान ग्रामीणों की ओर खींचते हुए गांव में मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने जल्द सुनवाई न होने पर सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी है। शुक्रवार सुबह आद आदमी पार्टी कार्यकर्ता मुफ्त बिजली अभियान के साथ डांडा जंगल गांव पहुंचे। जहां मूलभूत सुविधा का आभाव देख आप कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता गुरमेल सिंह राठौर के नेतृत्व में गांव में एकत्र होकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने सरकार पर गांव की अनदेखी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। आप नेता गुरमेल सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश गठन के दो दशक बाद भी विधानसभा क्षेत्र का यह गांव बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है। उन्होंने भाजपा और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के खिलाफ भी रोष प्रकट किया। कहा कि बीस वर्षोँ में किसी भी सरकार ने इन ग्रामीणों की ओर ध्यान नहीं दिया है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए सरकार से गांव में बिजली, पानी और सडक जैसी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की। कहा कि यदि, जल्द सरकार ने ग्रामीणों की ओर ध्यान नहीं दिया, तो आप कार्यकर्ता आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को भी उनका हक दिलाने का भरोसा दिलाया। प्रदर्शन में दयाराम सिंह, गुलफाम अंसारी, आरूषि, विजय, शिवानी, तनु, मोहिनी, अल्फिशा, सरीन, महबूब आदि कार्यकर्ता ओर ग्रामीण शामिल रहे।