बद्रीनाथ में नमाज पढ़ने के विरोध में भैरव सेना ने किया प्रदर्शन
देहरादून। भैंरव सेना के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष अशोक पंडित के नेतृत्व में शहर कोतवाली पहुंचकर बद्रीनाथ धाम में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से नमाज पढ़े जाने की घटना का विरोध किया व सम्बंधित पक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को लेकर कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर देने के लिए कोतवाली पहुंचे भैरव सेना संगठन जिलाध्यक्ष शैलेंद्र डोभाल ने कहा कि बार-बार हिंदुओं के बड़े धर्म स्थलों पर कुठाराघात हो रहा है। जिसे हिंदू समाज बिल्कुल भी नहीं सहेगा। महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा वन्दना रावत ने कहा की हर बार हिंदुओं की आस्था का माखौल उड़ाया जाता है। ऐसे प्रकरण से क्षेत्र व प्रदेश में साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका रहती है। जिला संयोजक सौरव पार्छा ने कहा कि भैंरव सेना संगठन के अध्यक्ष संदीप खत्री के निर्देशानुसार उत्तराखंड के सभी जिलों में आज भैंरव सेना अपनी संस्कृति और आस्था पर हुये कुठारघात पर गंभीर से गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर देने के लिए पहुंचे। देहरादून कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराने के संबंध में भैरव सेना से महानगर महामंत्री महेंद्र बिष्ट, आयुष सिंघानिया, अंकुर किरवान, सतीश चैहान, संजीव पायल, उपेंद्र पंत, महिंद्रा बिष्ट, पवन पंडित, इन्द्रजीत सहित दो दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।