ढोल-नगाड़ों के साथ सड़क के गड्ढों में पौधे लगाकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
ऋषिकेश। कांग्रेसियों ने एम्स मार्ग पर गड्ढों को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सरकार के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि घटिया निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एम्स मार्ग पर विस अध्यक्ष के घर के समीप ढोल-नगाड़ों के साथ सड़क के गड्ढों में पौधे लगाकर प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि पहली बारिश से ही सरकार के किये गए कार्यों की पोल खुल गई है। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने आरोप लगाया कि ऋषिकेश विधायक द्वारा आज तक सड़कों के अलावा कोई भी अन्य कार्य क्षेत्र में नहीं कराया गया। जो सड़कें बनी हैं, वह भी एक ही बारिश में जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कहा, इससे घटिया निर्माण कार्य की पोल खुल गई है। कहा कि विस अध्यक्ष के घर के पीछे एम्स मार्ग का हाल ही में निर्माण करवाया गया था, लेकिन एक ही बारिश में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इससे यहां कभी भी दुर्घटना घट सकती है। लेकिन क्षेत्रीय विधायक इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। कहा कि प्रदर्शन कर सत्ता के मद में सोए जनप्रतिनिधियों को जगाने का काम किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद राकेश सिंह, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, लल्लन राजभर, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद राकेश मिया,पार्षद देवेन्द्र प्रजापति ,पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, विमला रावत, उमा ओबेरॉय, नन्दकिशोर जाटव, रामकुमार भतालिये, हरि राम वर्मा, परमेश्वर राजभर, दीनदयाल राजभर,विवेक तिवारी, गौरव राणा, मनोज पंवार, रवि राणा, हरभजन सिंह चौहान, सुमित त्यागी, अजय धीमान, मनोज त्यागी, दीपक भारद्वाज, नीरज चौहान, यश अरोड़ा ड़ा, राकेश कंडियाल, मनोज पंवार, प्रिंस सकसेना, गौरव यादव, अतुल त्यागी, रवि राणा, राजेश शाह, जगजीत सिंह, अभिषेक राणा, जितेन्द्र पाल पाठी, राहुल पांडेय, ऋषभ जैन, तनवीर सिंह, अरुण कुमार, शलेंद्र गुप्ता,प्रवीण गर्ग , विवेक, इमरान सैफी, हेमन्त डंग, देव बोहरा, गौरव झा, हिमांशु कश्यप, अभिषेक राणा, अशोक शर्मा, पुरंजय राजभर, हरिओम भारद्वाज, प्रकाश शर्मा आदि शामिल थे।