जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। आप कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर विस के विधायक से क्षेत्र में पांच सालों के पांच काम गिनाने की चुनौती देते हुए विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया। आप नेता गजेन्द्र चौहान के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पांच काम गिनाने की चुनौती दी। कहा कि आज चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है। पहाड़ के अस्पताल डॉक्टर, दवा बिन बेहाल है। डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाकर सरकार महंगाई पर चुप्पी साधे हुए है। श्रीनगर विधायक एवं मंत्री मात्र उल्टे-सीधे बयान देकर चर्चा में है। इस मौके पर दीनदयाल सिंह, जगमोहन रावत, मनोज नेगी, रितेश रावत, अरविंद, राकेश सिंह, चन्द्रमोहन सिंह, विजय आदि मौजूद थे।