दरभंगा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां को गाली देने के मामले में बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को दरभंगा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। रिजवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्राÓ के दौरान एक स्वागत मंच से प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में सियासी बवाल मच गया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सिमरी थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने गुरुवार देर रात छापेमारी कर आरोपी रिजवी को गिरफ्तार किया। रिजवी दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और इस मामले पर आज (शुक्रवार) दोपहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दे सकती है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना बुधवार को उस वक्त हुई, जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला ‘वोटर अधिकार यात्राÓ के तहत दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र से गुजर रहा था। यहां सिमरी के बिठौली में कांग्रेस के टिकट के दावेदार मोहम्मद नौशाद ने एक स्वागत मंच बनवाया था। आरोप है कि इसी मंच से मोहम्मद रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के बारे में आपत्तिजनक और गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल किया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महागठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तक, सभी ने इस शर्मनाक हरकत की निंदा करते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी की मांग की।
इस मामले में भाजपा की ओर से पटना के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई, वहीं राज्य महिला आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए दरभंगा के जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था।
विवाद बढ़ने के बाद मंच के आयोजक और कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी। उन्होंने दावा किया था कि वह राहुल गांधी के स्वागत के बाद उनके काफिले के साथ आगे बढ़ गए थे और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके मंच से किसी ने ऐसी अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने कहा था कि वह इस घटना से खुद भी आहत हैं।