विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को भेजा जेल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार पुलिस और साइबर सेल की टीम ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। ठग ने युवक से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 97 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को स्थानीय निवासी सोनम बिष्ट द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके भाई को वीरेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति द्वारा साउथ अफ्रीका में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया, जिसके लिए उसने कुछ पैसे मांगे। मेरे भाई ने उस व्यक्ति पर विश्वास कर उसके बताए खातों में 97,000 रुपये की धनराशि ट्रांस्फर कर दी। इसके बाद उसने उनके फोन उठाने बंद कर दिए। इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ और उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी एवं ठगी का खुलासा करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने मामले की जांच करते हुए पाया कि उक्त धोखाधड़ी में वीरेन्द्र नहीं ब्लकि अनिल रावत, निवासी ग्राम भल्डयाणा, कंडीसौड़, टिहरी गढ़वाल संलिप्त था। इस तथ्य की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अनिल रावत पुत्र स्वर्गीय अजीत रावत निवासी ग्राम भल्डयाणा, कंडीसौड़, टिहरी गढ़वाल को गुरुवार को देहरादून से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक पंवार, कांस्टेबल बलदेव, अमित, आरक्षी अमरजीत शामिल थे।

ओमान में नौकरी करता था आरोपी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ समय पहले वह ओमान में नौकरी करता था। वीजा खत्म होने के बाद वह भारत वापस आ गया था। उसे पैसों की तंगी भी हो गई थी, साथ ही वह जानता था कि कि बहुत सारे लोग नौकरी के लिए विदेश जाना चाहते हैं इसलिए उसने कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए लोगों से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनी शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *