ऋण जमा न करने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : फाइनेंस कंपनी से ऋण लेकर उसे जमा न करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर ने बताया कि झंडीचौड़ निवासी योगेश ने देवी मंदिर स्थित फ्यूजन फाइनेंस कंपनी से पचास हजार रुपये का ऋण लिया था। कंपनी की ओर से व्यक्ति को ऋण की किस्त जमा करने को कहा गया तो वह कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों को ही धमकाने लगा। बताया कि जब कंपनी के सदस्यों ने उसके घर पर आने की बात कही तो योगेश ने उन्हें दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। बताया कि कंपनी के मैनेजर नरदेव की ओर से दी गई तहरीर पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। बताया कि दर्ज मुकदमे के आधार पर योगेश को गिरफ्तार किया गया है।