बस दुर्घटना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अल्मोड़ा के मर्चुला बस दुर्घटना को लेकर एक मुस्लिम व्यापारी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर लोगों ने रोष व्यक्त किया है। बैजरो व धुमाकोट में टिप्पणी करने वाले व्यापारी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यापारी का पुतला भी दहन किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया।
मर्चुला में हुई बस दुर्घटना को लेकर बैजरो में निर्माण सामग्री सप्लायर मोहम्मद आमीर ने फेसबुक पर एक टिप्पणी की। मोहम्मद आमीर ने बस दुर्घटना के फोटो के ऊपर होम डिलीवरी आपको घर तक, हैप्पी दिवाली लिख उसे फेसबुक पर अपलोड किया। जैसे ही लोगों ने इस पोस्ट को देखा, आमजन में आक्रोश छा गया। कहा कि इस प्रकार की घृणित टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती व इस टिप्पणी से हिंदुओं की भावनाओं को गहरा आघात लगा है। एक स्वर में आमीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। क्षेत्रीय जनता की ओर से इस संबंध में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान को भी ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख ललित पटवाल, कनिष्क प्रमुख रेखा देवी, ग्राम प्रधान नरेंद्र, शकुंतला देवी, तेजपाल रावत, संदीप, एपी घिल्डियाल, अनुज नेगी, प्रियांशु, इंद्र सहित अन्य मौजूद रहे। उधर, स्यूंसी-बैजरो में भी मोहम्मद आमीर की दुकान के बाहर क्षेत्रीय लोगों ने प्रदर्शन किया। साथ ही उसका पुतला भी फूंका। क्षेत्रीय जन ने बैजरो बाजार से स्यूंसी तक जुलूस निकाला व नौगांव-स्यूंसी स्थित आमीर की दुकान के बाहर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि 35 वर्ष पूर्व मजदूरी के लिए आया आमीर क्षेत्रीय जनता के सहयोग से आज निर्माण सामग्री का सप्लायर बन गया। लेकिन, उक्त टिप्पणी ने उसकी क्षेत्रीय लोगों के प्रति सोच को स्पष्ट कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में किसी भी मुस्लिम को नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनों से मुस्लिम व्यापारियों से सामना न खरीदने की भी अपील की। इस मौके पर ज्येष्ठ उप प्रमुख जयदीप सिंह नेगी, ओमपाल बिष्ट, ध्यान पाल सिंह गुसाई, प्रदीप नेगी, संदीप बंगारी सहित कई अन्य मौजूद रहे। उधर, मामले का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने स्वत: संज्ञान लेते हुए थलीसैण थाना प्रभारी को मो. आमीर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने कोटद्वार रोड, रामनगर निवासी मो. आमीर (हाल निवासी नौगांव, स्यूंसी) के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर बुधवार को उसे नौगांव (स्यूंसी) से गिरफ्तार कर दिया।