अश्लील मैसेज भेजने वाला निकला नाबालिग
पिथौरागढ़। जिला पूर्ति कार्यालय की एक महिला अधिकारी को अश्लील मैसेज भेजने वाला एक नाबालिग निकला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों महिला अधिकारी ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी कि उन्हें एक अंजान नंबर से अश्लील मैसेज आ रहे हैं। साथ ही फोन में रिचार्ज करने के लिए धमकी दे रहा है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मैसेज भेजने वाला बेरीनाग का एक नाबालिग निकला। पुलिस ने नाबालिग और परिजनों को कोतवाली बुलाकर फोन कब्जे में लिया। उन्होंने परिजनों से बुलाने पर नाबालिग को न्यायालय में पेश करने को कहा है। बाद में नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।