वाहन के शीशे तोड़ रकम उड़ाने वाला गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ीघाट में घर के बाहर खड़े एक पिकअप वाहन के शीशे तोड़ रकम उड़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई रकम भी बरामद कर ली है।
मामले में 21 जून को गाड़ीघाट निवासी यूसुफ की ओर से तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना पिकअप वाहन घर के बाहर खड़ा किया हुआ था। कुछ देर बाद जब वह वाहन के समीप पहुंचे तो उसका शीशा टूटा हुआ था। बताया कि वाहन के भीतर रखे 38 हजार रुपये भी गायब थे। शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें रिखणीखाल लैंसडौन ग्राम जिकुणीया निवासी अमित कुमार चोरी की घटना को अंजाम देता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह अमित को चोरी की गई रकम के साथ लकड़ीपड़ाव क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।