होटल से टीवी चोरी करने वाला गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : होटल कार्बेट से टीवी चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी किया गया टीवी भी बरामद कर लिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि चार अगस्त को कुंभीचौड़ निवासी राजन शाह ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि एक अज्ञात युवक होटल से टीवी चोरी कर ले गया है। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली थी। मामले में पुलिस ने लकड़ीपड़ाव गांधी गली निवासी फैसल पुत्र मो. युनूस को काशीरामपुर मल्ला से चोरी किए गए टीवी के साथ गिरफ्तार किया।