उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण को लेकर जारी रहा अधिवक्ताओं का धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सुखरों देवी मंदिर की संपत्ति सील किए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी का स्थानांतरण नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।
बुधवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद जोशी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने धरना दिया। कहा कि उपजिलाधिकारी ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए मंदिर समिति की संपत्ति को सील कर दिया। कहा कि उपजिलाधिकारी को इस प्रकार का पक्षपात रवैए से समस्त अधिवक्ताओं में आक्रोश है। कहा कि मंदिर से लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं। ऐसे में इस तरह की कार्रवाई किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि जब तक उपजिलाधिकारी का अन्यत्र स्थानातंरण नहीं हो जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा।