पटाखों के बढ़े दाम, ढीली करनी पड़ रही जेब

Spread the love

दीपावली त्योहार पर इस वर्ष दोगुने हुए पटाखों के दाम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दीपावली त्योहार पर इस वर्ष पटाखों के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। अधिकांश पटाखों के दाम दोगुने हो गए हैं। ग्राहक अपने बजट के मुताबिक ही पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं। पटाखा दाम बढ़ने के पीछे कच्चे माल का महंगा होना बताया जा रहा है। हालांकि जिस तरह से दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है उससे पटाखा व्यापारियों को बेहतर व्यापार की उम्मीद है।
24 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाना है। इसको लेकर दो दिन पहले से कोटद्वार के नजीबाबाद रोड व सिताबपुर रोड में पटाखा बाजार सज चुका है। इस वर्ष बाजार में पटाखों की अलग-अलग वैरायटी उपलब्ध है। लेकिन, पटाखों की खरीदारी करने के लिए आमजन को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। अधिकांश पटाखों के दामों में तीस से चालीस फीसद तक बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले वर्ष 120 रुपये का मिलने वाला अनार बम का पैकेट इस वर्ष 170 से दो सौ रुपये तक पहुंच गया है। जो पटाखों का पैकेट पांच सौ रुपये का था, वह अब सात सौ रुपये में बिक रहा है। ऐसे ही अलग-अलग कंपनी के पटाखों के दामों में उछाल आया है। पटाखा व्यापारी मोहन सिंह, राघव कुमार ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में कच्चे माल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जिसका असर इस वर्ष पटाखा व्यापार पर भी देखने को मिल रहा है। लेकिन, दीपावली को लेकर आमजन में काफी उत्साह है। इसलिए उन्हें बेहतर व्यापार की उम्मीद है।

थ्रीडी स्काई कोपटर पटाखा 25सेकेंड तक चलेगा
पटाखों के स्टालों पर थ्रीडी स्काई कोपटर पटाखा भी आया है। यह पटाखा आकाश में 25 से 30 सेकेंड तक जलता हुआ दिखाई देगा। आकाश में जलने वाला रंग-बिरंगा पटाखा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। दीपावली पर पटाखों को लेकर सबसे अधिक उत्साह बच्चों व युवाओं में बना हुआ है।

ये पटाखे मौजूद हैं बाजार में
पटाखों के नाम
गुर्जा छाप
अनार
रस्सी बम
रस्सी बम बड़ा साइज
फुलझड़ी छोटे पैकेज
फलझड़ी बड़ा पैकेज
रॉकेट मीडियम साइज
रॉकेट फु ल साइज
अनार फल साइज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *