देहरादून घाटी से धीरे-धीरे हटेगा फिजाओं में घुला जहर, दीवाली के बाद से हालत खराब
देहरादून। देहरादून में आतिशबाजी का शोर तो थम गया है, लेकिन दून की आबोहवा में घुला जहर अब भी बरकरार है। देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) लगातार सामान्य से कई गुना अधिक बना हुआ है। खासकर शहर के घनी आबादी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है।शहर की फिजा में घुले जहर को छंटने में अभी कुछ दिन और लग सकते हैं। वहीं, दून में दीपावली पर हवा के साथ ध्वनि प्रदूषण पर चरम पर पहुंचा रहा।
यहां आवासीय से लेकर व्यावसायिक क्षेत्रों में शोर सामान्य से 20 डेसिबल अधिक रहा। जो कि नुकसानदायक की श्रेणी में आता है।
दून की हवा दीपावली से पहले ही खराब होने लगी थी। छोटी दीपावली पर भी दून का एक्यूआइ 200 के करीब पहुुंच गया था। जबकि, बीते गुरुवार को दीपावली के दिन दून का औसत एक्यूआइ 288 दर्ज किया गया। वहीं, इस दौरान दून विवि क्षेत्र में वायु प्रदूषण सर्वाधिक 333 एक्यूआइ तक भी पहुंचा। जिसे अत्यंत खराब माना जाता है।