जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार के लिए पहुंचे एक युवक ने खूब हंगामा काटा। यही नहीं युवक ने चिकित्सकों के साथ मारपीट तक कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के भी युवक को पकड़ने में पसीने छूट गए।
घटना सुबह साढ़े दस बजे की है। एक युवक राजकीय बेस चिकित्सालय की इमरजेंसी में उपचार करवाने पहुंचा था। कक्ष में पहुंचते ही वह चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों पर चिल्लाने लगा। चिकित्सकों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन, वह आगबबूला हो उठा और चिकित्सक के साथ अभद्रता करने लगा। यही नहीं युवक ने वहां तैनात नर्सिंग अधिकारी रेनू व अरविंद पर भी हमला कर दिया। युवक के उत्पात के बाद कुछ देर के लिए इमरजेंसी को बंद रखना पड़ा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर ऑटो में बैठाकर ले जाने लगी तो वह पुलिस से ही अभद्रता करने लगा। युवक ने अपनी कमीज उतारी और अस्पताल में हंगामा कर दिया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस युवक को कोतवाली लेकर आई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।