पिथौरागढ़। सीएम पुष्कर सिंह धामी के सीमांत जनपद भम्रण से सड़कों की दुर्दशा से भी जनता को राहत मिल गई है। सीएम के आने से चंद घंटे पूर्व ही प्रशासन सड़कों के गड्ढों छिपाने में जुटा रहा। शनिवार को प्रशासन ने नगर के चंडाक, विण सहित अन्य मार्गो में बने गड्ढों मे डामरीकरण किया।