नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंड 2: थांडवम का दमदार टीज़र रिलीज, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Spread the love

डायरेक्टर बोयापेटी श्रीनु की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर अखंडा 2: थांडवम के मेकर्स ने, जिसमें एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं, अब फिल्म का एक्शन से भरपूर टीज़र रिलीज़ कर दिया है, जिससे फैंस और फिल्म के दीवाने बहुत खुश हैं।
फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे प्रोडक्शन हाउस 14 रील्स ने अपनी एक्स टाइमलाइन पर टीज़र के तमिल और तेलुगु वर्शन के लिंक शेयर किए। इसमें लिखा, हर फ्रेम, हर शॉट में द डिवाइन फ्यूरी दिख रहा है। अखंडा 2 का बड़ा थांडवम टीज़र अब आ गया है। 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में।
नए रिलीज़ हुए टीज़र में दिखाया गया है कि देश के दुश्मन भारत की जड़ों पर हमला करने की साज़िश कर रहे हैं। फिर हम बालकृष्ण को देखते हैं, जो साधु के वेश में हैं, और अपने खास अनोखे अंदाज़ में कहते हैं, जहाँ बुराई होती है, वहीं भगवान भी होता है! बहादुर बनो। टीज़र वही दिखाता है जो ट्रेलर में दिखाया गया था — कि बालकृष्ण के अंदर एक दिव्य शक्ति काम करती है और वह भारत के दुश्मनों की मदद करने वाले ताकतवर काले जादू करने वालों का सामना करते हैं। टीज़र, जिसमें बालकृष्ण की बेटी उन्हें पुकारती है, फिल्म के रोमांचक एक्शन सीक्वेंस की एक झलक देता है।
टीज़र से यह साफ़ है कि बालकृष्ण का किरदार अखंड 2: थांडवम में देश के दुश्मनों और देश में शांति और भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश कर रही बुरी ताकतों, दोनों का सामना करेगा।
डायरेक्टर बोयापति श्रीनु, जो ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने के लिए जाने जाते हैं, अब ज़बरदस्त सीक्वल, अखंड 2: थांडवम को डायरेक्ट करने की तैयारी में हैं। सूत्रों का कहना है कि फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन के आखिरी फेज़ में है।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *