पीपीई किट मुहैया न कराए जाने पर कार्य बहिष्कार कर हंगामा किया
हरिद्वार। भेल मुख्य चिकित्सालय के आपातकालीन विभाग में दूसरी पाली के कर्मचारियों ने पीपीई किट मुहैया न कराए जाने पर कार्य बहिष्कार कर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे सीएमओ ने तत्काल पीपीई किट की व्यवस्था कर नाराज स्वास्थ्य कर्मियों को शांत कराया, जिसके बाद आपातकालीन सेवा सुचारू हो सकी। भेल मुख्य चिकित्सालय के आपातकालीन विभाग में कोरोना टेस्ट के बाद के संक्रमित को भर्ती किया जाता है। इस कारण यहां ड्यूटी देने वाले तमाम लोग हाई रिस्क जोन में 24 घंटे काम करते हैं। दोपहर डेढ़ बजे इमरजेंसी में एक कोरोना मरीज को लाया गया। दो बजे ड्यूटी पर आए कर्मचारियों ने जब इंचार्ज से पीपीई किट मांगी तो उन्होंने किट उपलब्ध न होने की बात कही जिससे कर्मचारी भड़क गए और कार्य बहिष्कार कर आपातकालीन सेवा के बाहर आकर हंगामा किया। कर्मचारियों का कहना था कि बिना पीपीई किया पहने वे काम नहीं करेंगे, क्योंकि अंदर कोविड मरीज को लाया गया है। हंगामे की सूचना पर सीएमओ डॉ. एसके दास और कोविड इंचार्ज डॉ आईएम सिंघल तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके बात 10 पीपीई किट मंगाकर विरोध कर रहे कर्मचारियों को दी गयी, तब जाकर कर्मचारियों का गुस्सा शांत हुआ और वे काम पर लौटे। आपातकालीन सेवा में रोजाना करीब 100 पीपीई किट लगती हैं लेकिन इनके खत्म होने से पहले मंगाने की जिम्मेदारी आपातकालीन सेवा के इंचार्ज की है।