8 मई तक बंद रहेंगे गढ़वाल विवि के परिसर व कार्यालय
– कोरोना संक्रमण को देखते हुए विवि प्रशासन ने लिया निर्णय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गढ़वाल विवि 8 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारी घर से ही कार्य करेंगे। विवि की आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।
गढ़़वाल विवि प्रशासन ने 8 मई तक विवि के तीनों परिसरों, प्रशासनिक भवन व उप कार्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त निर्णय विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। गढ़वाल विवि के पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि कुलपति ने परिसर निदेशकों, समस्त संकायध्यक्षों, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, नियंता, मुख्य छात्रावास अधीक्षक, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी व कुलसचिव के साथ समीक्षा बैठक की। उत्तराखंड व स्थानीय स्तर पर कोविड के मामलों में हो रही अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी को देखते हुए कर्मचारियों व छात्रों की सुरक्षा के लिए 8 मई तक विवि बंद रखने का निर्णय लिया गया है। पीआरओ बहुगुणा ने बताया कि इस दौरान सभी कर्मचारी घर से ही कार्य करेंगे। हालांकि विवि की आवश्यक सेवाएं इस दौरान जारी रहेंगी।