मकरैंण मेले रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मकरैंण मेला समिति पैडलस्यूं की ओर से जनता इंटर कालेज परसुंडाखाल में आयोजित मकरैंण मेले के दूसरे दिन स्थानीय लोकगायकों ने रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। मेले में मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति को जीवंत रखने का उदाहरण है। उन्होंने ऐसे मेलों के आयोजनों पर जोर दिया। समिति द्वारा जनता इंटर कालेज परसुडांखाल के मैदान तक सड़क व मैदान के चौड़ीकरण की मांग पर विधायक ने समिति को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शनिवार को जनता इंटर कालेज परसुंडाखाल में आयोजित मेले में लोकगायक विजय शैलानी, मनोज मंद्रवाल, प्रीति ने लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी। लोकगायक विजय शैलानी के लोकगीतों में बच्चे और बुजुग जमकर झूमे। इस दौरान महिलाओं की रस्साकस्सी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहने वाली क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक कुकशाल, समिति के अध्यक्ष कुलदीप रावत, सचिव प्रशांत रावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप गुंसाई आदि शामिल थे। संचालन वीरेंद्र रावत ने किया।