मेले में लोकगीत, लोकनृत्य, देशभक्ति गीत की प्रस्तुति ने मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गणतंत्र दिवस समिति जड़ाऊखांद द्वारा दुर्गा मंदिर स्टेडियम जड़ाऊखांद में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह व ऐतिहासिक मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। ध्वजारोहण के बाद स्कूली बच्चों, महिला मंगल दलों व संदेश कला सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। लोक गीत, लोक नृत्य, थड़्या चौंफुला, देशभक्ति गीत आदि की प्रस्तुति से कलाकारों ने सबका मन मोहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक लैंसडौन दिलीप रावत ने कहा कि इस तरह का आयोजन अपने आप में एक मिशाल है। आजादी के बाद साठवें दशक में जड़ाऊखांद निवासी स्व. हरिराज शरण अग्रवाल व स्व. अवध बिहारी अग्रवाल ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आयोजन की शुरुआत की थी। वर्तमान में गणतंत्र दिवस समारोह यह आयोजन करती आ रही है। इस मौके पर अति विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रशांत कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख रेखा देवी, जिपंस बीरेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि कुमार ध्यानी, कैनरा बैंक मैनेजर अर्पित कुमार गौतम, बीएल मधवाल, मधु बिष्ट, बीर सिंह रावत, भजन सिंह रावत, लोकगायक होशियार सिंह रावत के साथ विशिष्ट अतिथि क्षेपंस गीता देवी, क्षेपंस सावित्री देवी, पूर्व जिपंस मुन्नी ध्यानी, पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख सुरेंद्र बिष्ट, पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख नरेंद्र सिंह रावत, पूर्व सैनिक रामेश्वर प्रसाद, पूर्व सैनिक बुथाड़ सिंह, पूर्व सैनिक चमन सिंह, सत्यपाल सिंह आदि शामिल थे।