कन्हैया बने बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कन्हैया बने बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सुभाष चंद्र ढौंडियाल व प्रधानाचार्य सीमा ढौंडियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। डा. सुभाष चंद्र ढौंडियाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कृष्ण का जन्म धरती पर धर्म की स्थापना के लिए हुआ था। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से लेकर पांच तक के बच्चों ने कृष्ण पर आधारित नृत्यों की प्रस्तुति दी। जिसमें कक्षा नर्सरी के बच्चों द्वारा “छोटी-छोटी गैया”, एलकेजी के बच्चों द्वारा “मैया यशोदा या तेरा कन्हैया”, यूकेजी के बच्चों द्वारा और दूसरी के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से “कृष्णा मेरा सुपर हीरो”, कक्षा तीसरी के बच्चों द्वारा “वो कृष्ण हैं”, कक्षा चौथी के बच्चों द्वारा “कान्हा सोजा जरा” तथा कक्षा पांचवी के बच्चों द्वारा “राधा कैसे ना जले” पर अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रतिभाओं को उनके अभिभावकों द्वारा बहुत सराहा गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और शक्षिकाओं द्वारा सभी बच्चों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकमनाएं दी गई।