कोटद्वार-पौड़ी

महाविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने मोह मन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्ववित्तपोषित बी. एड.विभाग की ओर से डॉ दया किशन जोशी एवं रश्मि बहुखंडी के निर्देशन में उत्तराखंड की सांस्कृतिक विविधता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड के लोकगीत एवं लोक नृत्य के विविध रंग प्रस्तुत किए गए।
महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित बीएड विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड के लोकगीत व लोक नृत्यों के विविध रंग प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के रीति-रिवाज व परंपराओं का मंचन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने पौणा, थड़ियाझ्रचौंफला, तांदी, छपेली नृत्यों के साथ ही मांगल, ऋतु गीत, होली गीत व बाजूबंद गीतों की भी प्रस्तुति दी। गढ़वाल सभा के महासचिव राकेश मोहन ध्यानी व दूरदर्शन के कलाकार जितेंद्र काला ने विद्यार्थियों को उत्तराखंड के रीति-रिवाज व संस्कृति के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्य डा.जानकी पंवार ने छात्रों की प्रस्तुतियों व प्रयास की सराहना करते हुए उत्तराखंड के सांस्कृतिक विविधता के पोषण व संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने पर जोर दिया। इस मौके पर बीएड के विभागाध्यक्ष डा.हरीश कुमार, भारती रावत, संदीप किमोठी, शेखर मैठाणी आदि मौजूद रहे। संचालन डा.रश्मि बहुखंडी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!