नन्हें विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलेथा का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान नन्हें विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विधायक दिलीप सिंह रावत, ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपूजन सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। विधायक दलीप सिंह रावत ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि जीवन में मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को एक दिन अवश्य सफलता मिलती है। विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर उसे पाने के प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गढ़वाली, कुमाऊं, पंजाबी व अन्य गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। गढ़वाली गीतों पर दी गई प्रस्तुति को सबसे अधिक सराहा गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुसुम देवी, प्रधानाध्यापिका विमला मैंदोला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदर्शन ध्यानी, राम कुमार ध्यानी, जगमोहन बुड़ाकोटी, विपुलदीप भंडारी, जगदीश राठी, चंद्रमोहन सिंह रावत, भावना वर्मा, मीना रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, दीवान सिंह रावत, सूरज मोहन रावत, राजीव थपलियाल आदि मौजूद रहे।