बच्चों व महिलाओं की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब कोटद्वार की ओर से नवरात्र व दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। महिलाओं ने गर्वा की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति को भी दर्शकों ने खूब सराहा।
रोटरी सामुदायिक केंद्र में आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दशहरे का पर्व हमें भगवान श्री राम के जीवन पर चलने के लिए प्रेरित करता है। भगवान राम ने रावण का वध कर अधर्म का नाश किया और धर्म की स्थापना की। इसलिए हमें अपने धर्म की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर सचिव डीपी सिंह, वाई पी गिलरा, अनीत चावला, विपिन बक्शी, अनिल भोला, विजय कुमार माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, कार्यक्रम संयोजक अमित अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, प्रतिभा गुप्ता, उपसचिव विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, शरत चन्द्र गुप्ता, मनीष अग्रवाल, संदेश अग्रवाल, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, संजीव अग्रवाल, ऋषि ऐरन, धीरजधर बछवाण, गोपाल बंसल आदि मौजूद रहे।