हेमंत बिष्ट व शकुंतला बुड़ाकोटी की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली : सतपुली हनुमान मंदिर प्रांगण में बसंत पंचमी महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान लोक गायक हेमंत बिष्ट व शकुंतला बुड़ाकोटी के गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शकुंतला बुडाकोटी ने देवी वंदना, ऐजा मां भवानी से कार्यक्रम का शुभरंभ किया। इसके उपरांत लोक गायक हेमंत बिष्ट व शकुंतला बुड़ाकोटी ने ‘जय बद्री केदान नाथ..’, सहित अन्य गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विभिन्न झांकियां भी निकाली गई। इसके उपरांत जीतू पहाड़ी व साथी कलाकारों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। महिला मंगल दलों की ओर से थडिया, चौफला सहित खदेड़ मांगल गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उम्मेद सिंह रावत ने कहा कि युवाओं को अपनी संस्कृति व सभ्यता के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने अपनी सभ्यता को बचाने का भी संकल्प लिया। इस मौके पर नरेश सुंदरियाल, जगदंबा डंगवाल, अचलानंद डोबरियाल आदि मौजूद रहे।