राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में मनाया गया प्रवेशोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित ‘प्रवेशोत्सव’ कार्यक्रम में इस सत्र में विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नूतन छात्र- छात्राओं का स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें शैक्षणिक सामग्री भी वितरित की गई। इस दौरान छात्राओं की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राइका कोटद्वार के सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद, एससीईआरटी के पर्यवेक्षक विनय थपलियाल एवं शिक्षाविद अनिल बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बीईओ अमित कुमार चंद ने कहा कि सभी सरकारी विद्यालय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में दीजा रही शिक्षा का लाभ उठाना चाहिए और अपने पाल्यों का एडमिशन सरकारी स्कूलों में करना चाहिए। एससीईआरटी देहरादून से आए विनय थपलियाल ने कहा कि सरकारी स्कूल जन समाज को शिक्षा मुहैया कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। अनिल बहुगुणा ने कहा देश में शैक्षिक स्तर को ऊपर उठाने में सरकारी स्कूलों की बहुत बड़ी भूमिका है। इस अवसर पर उत्तराखंड लोक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल, कै. पी.एल. खंतवाल एवं अजय पाल रावत ने अपनी संस्था की ओर से नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को चार कापी और पेन के सेट भेंट किए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मुकेश रावत, पीटीए अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल, एसएमसी अध्यक्ष निर्मला देवी, रामप्रकाश शर्मा, डा. पदमेश बुडाकोटी, मनमोहन सिंह चौहान, सीतांशु खुगशाल, अनूप नेगी आदि ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय में अब तक 95 बच्चे प्रवेश ले चुके हैं। सभी नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन अंजना संतोषी व सुरभि सचदेवा ने संयुक्त रूप से किया। वहीं, दूसरी ओर राउप्रावि बालक नगर क्षेत्र में आयोजित प्रवेशोत्सव में नूतन छात्रों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बीईओ अमित चंद, विनय थपलियाल, डायट प्रतिनिधि, प्रधानाध्यापक नफीस अहमद, नमिता बुडाकोटी, डा. सुधा रावत, ललिता रावत, हुकुम नेगी ,बीएड प्रशिक्षु आदि उपस्थित थे। इस दौरान बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।