विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राइमरी वर्ग के नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप धारण कर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। पहली और दूसरी कक्षा के छात्र- छात्राओं ने मैया यशोदा.., तो तीसरी, चौथी और पांचवी की छात्राओं ने वो कृष्णा है.., गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, के नारे भी लगाए। प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।