स्वयं सेवियों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर विद्यालय परिसर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्र/ छात्राओं ने आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य बलवीर सिंह रावत व राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत ने कहा कि देश में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष 1969 में हुई। रासेयो युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार का प्रभावी प्रकल्प है। जिसके माध्यम से छात्र एवं युवाओं को राष्ट्र निर्माण व समाज सेवा के व्यापक कार्य में संलग्न होने के लिए प्रेरित किया जाता है। विशिष्ट अतिथि बलवीर सिंह रावत ने कहा कि सेवा के साथ ही राष्ट्र की एकता-अखंडता तथा सांस्कृतिक विरासत को बचाना भी रासेयो का उद्देश्य है। उन्होंने रासेयो के स्वयं सेवियों का आह्वान किया कि वह आदर्श समाज के निर्माण के लिए आगे आएं। राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि रासेयो का आदर्श वाक्य ‘ स्वयं से पहले आप’ है। रासेयो के प्रत्येक स्वयंसेवी का अनुशासित होना आवश्यक है। वह जन सरोकारों से जुड़ें और सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए आगे आएं। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी शिक्षक मुकेश रावत के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक डा. पदमेश बुडाकोटी, रासेयो के सह प्रभारी डबल सिंह रावत, बी.एड. प्रशिक्षु मानसी रावत व आशी शर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में रासेयो के स्वयंसेवी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *