गत 12 दिनों से शोपीस बना आदिबदरी पोस्ट आफिस

Spread the love

चमोली। उपडाक घर आदिबदरी में गत 12 दिनों से नेट कनेक्टिविटी न होने के कारण ग्राहकों में रोष बना हुआ है। कई दिनों से डाकघर में नेट न होने के कारण ग्राहकों की बार बार फजिहत तो हो ही रही है उनका समय एवं धन दोनों बर्बाद भी हो रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य शकुंतला बरमोला का कहना है कि आरडी समय पर जमा न होने के कारण ग्राहक को विलंब शुल्क भी देना पड़ा रहा है। आदिबदरी उपडाक घर में नेट न होने के कारण सिलपाटा, नगली, देवलकोट, कांसुबा सहित अन्य दस शाखा डाक घरों का कामकाज भी ठप पड़ा है। प्रधान यशवंत भंडारी का कहना है कि डाकघर में न तो खाते खुल रहे हैं ना ही बीमा का धन जमा हो पा रहा है न धन की निकासी हो पा रही है जिससे पोस्ट आफिस आदिबदरी का सिस्टम मजाक बन कर रह गया है। इस संबंध में उप डाकपाल प्रशांत कुमार का कहना है कि उन्होंने इस बावत अपने उच्च अधिकारियों को पूर्व में ही अवगत करा दिया है। व्यापार संघ अध्यक्ष विजय कुंवर, प्रधान यशवंत भंडारी, वीरेन्द्र भंडारी व सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र चाकर ने पोस्ट आफिस में तुरंत नेट कनेक्टिविटी बहाल न किये जाने की दशा में आंदोलन की चेतावनी है। बताते चले कि आदिबदरी पोस्ट आफिस में नेट कनेक्टिविटी गत 27 जुलाई से ठप पड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *