श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय बेस अस्पताल श्रीकोट में मरीजों, तीमारदारों के समक्ष आने वाली समस्याओं को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश भट्ट ने चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता कर पार्किंग की समस्या के समाधान व इमरजेंसी विभाग में सीनियर डाक्टरों की तैनाती की मांग की। जगदीश भट्ट ने बताया कि बेस अस्पताल में केवल मरीजों के परिजनों को वाहन पार्किंग के लिए दुपहिया वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। ओपीडी भवन के सामने की पार्किंग चिकित्सकों के चौपहिया वाहनों के लिए आरक्षित की गई है। कहा कि अनावश्यक वाहनों को हटाकर मरीजों को लाने वाले चौपहिया व दुपहिया वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से इमरजेंसी विभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने व सीनियर डाक्टरों की तैनाती की मांग की। इधर चिकित्सा अधीक्षक राकेश रावत ने बताया कि पार्किंग की समस्या परिसर में बन रही है। नये ओपीडी भवन में भूतल पर दो लेवल की पार्किंग प्रस्तावित है।पार्किंग के बनने से समस्या से निजात मिल जायेगी। कहा कि आवासीय कालोनी के समीप भी पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है जो एक से डेढ़ महीनें में बनकर तैयार हो जायेगा, जिससे पचास चौपहिया वाहनों की क्षमता बढ़ जायेगी।